Haldwani:: आवासीय परिसर में चल रहा अस्पताल सील

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


 

new-modern

हल्द्वानी, 10 सितंबर 2021- हल्द्वानी में आवासीय परिसर में चल रहे एक अस्पताल को प्रशासन ने सील कर दिया।

 सिटी मजिस्ट्रेट औऱ एसीएमओ की टीम ने गुरुवार को संयुक्त रूप से हल्द्वानी के लालडांठ इलाके के एक घर में बिना नक्शा पास कराए चलाये जा रहे हॉस्पिटल को सील किया।

जानकारी के अनुसार बिना नक्शा पास चल रहे अस्पताल की शिकायत प्रशासन को और स्वास्थ्य विभाग को मिली थी।

  अस्पताल संचालक को 3 दिन पहले नोटिस जारी किया गया था लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया, इसके अलावा जिस आवासीय भवन में अस्पताल चल रहा था उसका नक्शा भी पास नहीं है, अस्पताल के अंदर ऑपरेशन थिएटर भी बनाया गया है और प्रशासन को कुछ दवाइयां भी मिली हैं, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसीएमओ रश्मि पंत के मुताबिक अस्पताल संचालक जब तक अस्पताल से जुड़े कागज़ प्रस्तुत नहीं कर देते तब तक अस्पताल सील रहेगा। अस्पताल को सील करने के दौरान अस्पताल संचालक से जुड़े प्रतिनिधियों की सिटी मजिस्ट्रेट से तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने बिना नक्शा पास किये चल रहे अस्पताल को सील कर दिया है, हालांकि अस्पताल संचालक के लीगल एडवाइजर पृथ्वी पाल सिंह ने प्रशासन की कार्यवाही को गलत बताया है।