देहरादून। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand police) की एसटीएफ ने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से साइबर ठगी के एक अंतरराष्ट्रीय मामले का खुलासा किया है, जिसमें अनेक लोगों के प्रभावित होने की संभावना हैं।
जानकारी के अनुसार गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध पावर बैंक नाम की एक एप्लीकेशन से ठगी करते हुए लोगों को 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगाई जाने की संभावना है। हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने यह खुलासा किया। बताया कि लोगों को 15 दिनों में पैसे दोगुना करने का लालच दिया गया था।
पुलिस के अनुसार फरवरी 2021 में शुरू की गई यह मोबाइल एप्लीकेशन 12 मई 2021 तक संचालन में रही और इसके बाद अचानक एप्लीकेशन क्रैश हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वर्तमान तक लगभग 50 लाख लोगों ने इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नोएडा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तथा आगे की जांच की जा रही है। मामले में जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है।

