बड़ी खबर- उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के बंपर तबादले, बदले गये अल्मोड़ा के डीएम

  उत्तराखण्ड में आईएएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट जारी हुई है। कई जिलो के जिलाधिकारी बदले गये है। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी भी बदल दिये…

5d664e121c0e18326dc79cf1ddb1df9f
 

उत्तराखण्ड में आईएएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट जारी हुई है। कई जिलो के जिलाधिकारी बदले गये है। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी भी बदल दिये गये है। नितिन सिंह भदौरिया की जगह अब वंदना सिंह अल्मोड़ा की जिलाधिकारी होगी। राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा बनाई गयी है। वही दिलीप जावलकर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली बनाये गये है। 
एम ए मुरूगेशन से सचिव लघु सिंचाई का पदभार हटा दिया गया है। चन्द्रेश कुमार यादव से सचिव प्रभारी गन्ना चीनी एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन हटाकर डॉ. पंकज पांडेय को सचिव गन्ना चीनी एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन बनाया गया है। 

हरिचन्द्र सेमवाल को सचिव लघु सिंचाई तथा धर्मस्व एवं संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है। भूपाल सिंह मनराल से सचिव (प्रभारी) सचिवालय प्रशासन का पद हटा दिया गया है। दीपक रावत को कुंभ मेलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। विजय कुमार यादव को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ. आर. राजेश कुमार से निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हटाकर सी. ई. ओ स्मार्ट सिटी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। वही विनय शंकर पांडेय को जिलाधिकारी हरिद्वार व उपाध्यक्ष हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण बनाया गया है। विनोद कुमार सुमन को सचिव (प्रभारी) सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। 

पूरी सूची यहां देखें 

Big news sudden transfer of IAS officers in Uttarakhand

 

Big news sudden transfer of IAS officers in Uttarakhand

Big news sudden transfer of IAS officers in Uttarakhand