इंजीनियरिंग संस्थान में निर्माण कार्यों की जांच को जिलाधिकारी ने गठित की कमेटी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

 जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मड़गल स्थित निर्माणाधीन नन्हीं परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसका निर्माण कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम द्वारा वर्ष 2014 से किया जा रहा है।

मौके पर निर्माण कार्य की अत्यधिक धीमी गति तथा निर्मित कार्य की दुर्दशा पर अत्यधिक नाराजगी जताई और कार्यों की जांच आदि के सम्बंध में एक जांच कमेटी का गठन किया। कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी को अध्यक्ष, अधीक्षण अभियंता लोकनिर्माण विभाग, भू वैज्ञानिक, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को सदस्य बनाया गया है। कमेटी एक सप्ताह के भीतर स्वीकृत प्राकलन के अनुसार अब तक किए गए कार्यों की गुणवत्ता, भवन के लिए निर्धारित ब्लॉक, पेयजल, विद्युत, नेट कनेक्टिविटी, रिटेनिंग वाल, पार्किंग स्थल, स्ट्रीट लाइट, सड़क मार्ग निर्माण की गहनता से जांच करते हुए निर्माणाधीन भवन का कार्य भू गर्भीय मानक के अनुसार हुआ है या नहीं, इस  संबंध में भी रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी।

    निरीक्षणों के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद बरोनिया, सीएमओ डॉ एचसी पंत, ईई पेयजल निगम आरएस धर्मशक्तू, आरडब्ल्यूडी एलसी पाण्डेय, ब्रिडकुल के अभियंता ऐश्वर्य शर्मा, निर्माण निगम के अवर अभियंता पुष्पेन्द्र वर्मा, नायब तहसीलदार पंकज चंदोला, इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलसचिव बीपी जोशी आदि उपस्थित थे।