अनोखा प्रदर्शन- नियुक्ति की मांग को लेकर तिरंगा लेकर 25 किमी दौड़े डायट प्रशिक्षित गौरव यादव

हरिद्वार। 15 अगस्त 2021- उत्तराखंड में बेरोजगारी का हाल चरम स्तर पर है। युवा सड़क पर उतर कर अनेक प्रकार से प्रदर्शन करते हुए अपनी…

64dfdf861ab596305b3187d794e6dcf5

हरिद्वार। 15 अगस्त 2021- उत्तराखंड में बेरोजगारी का हाल चरम स्तर पर है। युवा सड़क पर उतर कर अनेक प्रकार से प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगे सरकार के सामने रख रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा प्रदर्शन डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित अभ्यर्थी द्वारा किया गया है।

विगत कई माह से नियुक्ति का इंतजार कर रहे डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित बैच 2017-19 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा निदेशालय परिसर में एकत्रित हुए। उन्होंने देश में एकता और अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए डायट रुड़की (हरिद्वार) के प्रशिक्षित गौरव कुमार यादव ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर नंगे पैर रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से घंटाघर होते हुए ISBT का चक्कर लगाते हुए शिक्षा निदेशालय मे एकत्रित हुए। 

इस पूरी मैराथन दौड़ में गौरव ने 25km की दूरी तय की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा और शिक्षक के महत्व को बताते हुए सरकार से प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 को शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन भी किया।
प्रशिक्षित धर्मेंद्र ने बताया कि विगत 10 दिनों से वे धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। जिस कारण आज स्वतंत्रता दिवस उनको निदेशालय परिसर में ही मनाना पड़ा। यदि सरकार अपने वादे के अनुसार समय पर भर्ती पूरी करते तो वे भी आज ये पर्व अपने विद्यालयों में मना रहे होते उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें सरकार से जल्द नियुक्ति प्रदान करने की मांग की।

प्रदेश प्रवक्ता जितेन्द्र नैलवाल ने बताया कि अगर उनकी मांगों को सरकार ने गंभीरता से नही लिया तो वे शीघ्र आंदोलन को ओर उग्र करेंगे। बताते चलें कि डायट डीएलएड प्रशिक्षित विगत 6 अगस्त से शिक्षा निदेशालय परिसर में दिन रात्रि के धरने में बैठ कर अपनी प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूर्ण करने की अपनी मांग पर आन्दोलनरत हैं। लगातार चल रहे क्रमिक अनशन के सातवें दिन मनोज जोशी,देवेंद्र कोरंगा, भानु प्रताप, पवन कुमार बैठे।