सचिन पायलट के घर पर आठ विधायकों की बैठक शुरू

सचिन पायलट अपने घर पर आठ विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। हालांकि यह बैठक क्यों बुलाई गई है या किस लिए हो रही…

10fe24bca9fe74472f264db6d697f9e3

सचिन पायलट अपने घर पर आठ विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। हालांकि यह बैठक क्यों बुलाई गई है या किस लिए हो रही है, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज चल रहे हैं। साथ ही पार्टी आलाकमान से भी वो खफा हैं।

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मनभेद और मनमुटाव की खबरें आए दिन चर्चा में रहती थी, लेकिन बीते कुछ समय से दोनों नेताओं के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी समन्वय समिति की बैठक नहीं होने से सचिन पायलट गहलोत से खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि पार्टी उनकी बातों को अनसुनी कर रही है। साथ ही केंद्रीय नेतृत्व भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में सचिन पायलट खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। दरअसल, 11 जून को सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है, पिछले साल पुण्यतिथि के दिन से ही राजस्थान में कलह शुरू हुई थी।