फ्लिपकार्ट का IPO लाने के लिए तैयार है वॉलमार्ट

नई दिल्ली। वॉलमार्ट इंटरनेशनल की अध्यक्ष और सीईओ जुडिथ मैककेना ने ‘डीबी एक्सेस ग्लोबल कंज्यूमर कॉन्फ्रेंस’ में कहा कि फ्लिपकार्ट और भुगतान एप फोन-पे दोनों…

978783a999a82268ef1f3aa6c84aa77f

नई दिल्ली। वॉलमार्ट इंटरनेशनल की अध्यक्ष और सीईओ जुडिथ मैककेना ने ‘डीबी एक्सेस ग्लोबल कंज्यूमर कॉन्फ्रेंस’ में कहा कि फ्लिपकार्ट और भुगतान एप फोन-पे दोनों लगातार अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ‘हमने जिस दिन से अधिग्रण या निवेश किया है उसी दिन हमने स्पष्ट किया है कि हम आईपीओ के लिए तैयार हैं।’ हालांकि मैककेना ने कहा कि शेयर बिक्री क्री को लेकर फिलहाल कोई समयसीमा नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि, ‘अगर हम एक मजबूत कारोबार का निर्माण करते हैं और हम दीर्घकालिक तथा सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए उन चीजों को करना जारी रखते हैं जो हमें करने की आवश्यकता होती है, तो निश्चित रूप से एक संभावित रास्ता है जिस पर हम भविष्य में विचार करेंगे, लेकिन निश्चित रूप से उसके लिये (आईपीओ) फिलहाल कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं है।’ 

इससे पहले खबर आई थी कि जापान का सॉफ्टबैंक समूह फ्लिपकार्ट में 50-60 करोड़ डॉलर की पूंजी लगाने के लिए कंपनी से बातचीत कर रहा है। फ्लिपकार्ट ऑनलाइन खुदरा बाजार मंच चलाती है और इसका स्वामित्व अमेरिकी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट के पास है। सॉफ्टबैंक तीन साल पहले फ्लिपकार्ट में अपने शेयर बेज कर निकल गया था। सूत्रों ने बताया कि फ्लिपकार्ट इस समय कई निवेशकों से बात कर रही है। इसमें सॉफ्टबैंक भी है। 

सूत्रों ने कहा कि सॉफ्टबैंक समूह कंपनी में फिर 50 करोड़ से 60 करोड़ डॉलर के बीच निवेश कर सकता है। भारतीय रुपये के हिसाब से यह निवेश 3,652 करोड़ रुपये से 4,382 करोड़ रुपये के बीच होगा।