वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ Vinod Dua की पत्नी डॉ पद्मावती दुआ (चिन्ना दुआ) का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थी। 56 वर्षीय चिन्ना दुआ ने रात 10:30 बजे अंतिम सांस ली।
कुछ हफ्ते पहले विनोद दुआ को हुए कोविड इंफेक्शन के बाद डॉ पद्मावती दुआ (चिन्ना दुआ ) भी कोविड से संक्रमित हो गई थी और उन्हे इसके बाद कारण अस्पताल में भर्ती हुई कराया गया था। दुआ परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक कोविड निमोनिया से उनके फेफड़े अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गए थे और उनकी हालत खराब हो गई थी इसके साथ ही उनका सघन इलाज जारी रखा गया यहां तक कि उनके इलाज के लिए ECMO (Extracorporeal Membrane Oxygenation) का भी प्रयोग किया गया लेकिन उसके बावजूद तमाम परेशानियां बढ़ती गयीं।
कोविड निगेटिव होने के बावजूद सेकेंडरी इंफेक्शन से दुबारा निमोनिया होने से उनकी स्थिति और बिगड़ गयी थी। इससे पहले कल शाम स्ट्रोक आने के कारण उनके दिमाग में खून के थक्के जम जाने से उनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक विनोद दुआ कोविड से ठीक होने के बाद हुए फंगल इंफेक्शन के कारण दुबारा अस्पताल में भर्ती हैं जबकि उनकी छोटी बेटी मल्लिका कोविड से ठीक होकर अपने पिता की सहायिका के रूप में अस्पताल में उनकी देखरेख कर रही है।

