आईएमए की पासिग आउट परेड (IMA Passing Out Parade 2021 ) संपन्न हो गई है। इस बार भी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण परेड सादगी से आयोजित हुई। कोरोना के खतरे के कारण पासिग आउट परेड में कैडेट्स के परिजन शामिल नही हो सके।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछली बार की तरह इस बार भी कैडेट्स के परिजन पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade 2021 )को देख नही सके। पासिग आउट परेड के बाद पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 425 कैडेट्स लेफ्टिनेंट बनकर सेना में विधिवत शामिल हो गये।
425 नय नियुक्त सैन्य अधिकारियों में से 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना में अपनी सेवायें देगें जबकि शेष 84 अधिकारी 9 मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मॉरीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालदीव और किर्गिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने है।
आज आयोजित पासिग आडट परेड (IMA Passing Out Parade 2021 ) के साथ ही देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 62 हजार 987 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव भी जुड़ गया है। इनमें से 2587 अधिकारी मित्र देशों की सेना को मिले है। को मिले 2587 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। पासिंग आउट परेड में शामिल में यूपी के 66, हरियाणा के 38 कैडेट्स उत्तराखंड के 37 पंजाब के 32, बिहार के 29 कैडेट्स शामिल हुए।

