इस गांव में हर शख्स ने लगवाया कोरोना का टीका

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक गांव ने कोरोना टीकाकरण का अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, इस गांव में हर शख्स ने कोरोना की…

c46fde674ed8e2ea48367047ba21cc56

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक गांव ने कोरोना टीकाकरण का अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, इस गांव में हर शख्स ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली। ऐसे में भाजपा विधायक ने गांव को पांच लाख रुपये का इनाम दिया। 

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर जिले का महगवां परियट गांव शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण वाला गांव बन गया है। महगवां परियट ग्राम पंचायत में मतदाता सूची में दर्ज 1,002 व्यक्तियों में से 956 पात्र व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाकर कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। बताया जा रहा है कि बाकी 46 व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण से हाल ही में ठीक होने वाले, गर्भवती महिलाएं और गांव से बाहर रहने वाले लोग शामिल हैं।
जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, गांव के सभी लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, कई लोग दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं। गांव के लोग इस कदर जागरूक हैं कि 102 साल की महिला तिज्जो बाई कोल और 100 साल की त्रिवेणी बाई ने भी खुद टीका लगवाया। बताया जा रहा है कि गांव में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने छह टीमें बनाई थीं। वहीं, एक टीम ने बीमार, बुजुर्ग और दिव्यांगों को घर-घर जाकर टीका लगाया।  

भाजपा विधायक ने दिया पांच लाख का इनाम 
गांव में शत प्रतिशत टीकाकरण की जानकारी मिलने के बाद पनागर से विधायक सुशील तिवारी इंदु ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने विधायक निधि से ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी। वहीं, टीका लगवाने वाली तिज्जोबाई और त्रिवेणी बाई को पांच-पांच हजार रुपये की पुरस्कार राशि का चेक दिया।