कुंजर बारामूला में एसओजी का पलटा मोबाइल बंकर, एएसआई समेत 5 पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर । जिला बारामूला के कुंजेर इलाके में आज शनिवार को एसओजी का मोबाइल बंकर पलट जाने से उसमें सवार एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो…

eb8674584bbd045f1333555484d1a88e

श्रीनगर । जिला बारामूला के कुंजेर इलाके में आज शनिवार को एसओजी का मोबाइल बंकर पलट जाने से उसमें सवार एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इलाके में गश्त लगाते हुए यह बंकर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया। सभी घायलों को उपजिला अस्पताल मगाम में भर्ती कराया गया है। जबकि दो पुलिस कर्मियों की गंभीर चोटों को देखते हुए उन्हें बाद में एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर भर्ती कराया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल बंकर वाहर में बैठ एसओजी के वजान कुंजेर इलाके में गश्त लगा रहे थे। पिंजोरा गांव के नजदीक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई। काफी वजनी होने की वजह से गाड़ी सड़क से उतरते ही पलट गई। वाहन में सवार पुलिसकर्मियों को इस हादसे में काफी चोटें आई।

स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को उपजिला अस्पताल मगाम पहुंचा गया। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के घायल जवानों की पहचान हरविंदर सिंह (एएसआई), मुख्तार अहमद (ड्राइवर/एसपीओ), एजाज अहमद (एसपीओ), फिरदौस अहमद (कांस्टेबल), इम्तियाज अहमद (एसपीओ) के रूप में हुई है।

एक पुलिस अधिकारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल मगम में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उनमें से दो- एजाज अहमद और इम्तियाज अहमद की गंभीर चोटों को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका ईलाज चल रहा है।