Big Breaking- जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर विस्फोट, 2 घायल

  जम्मू। रविवार को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से विस्फोट किये जाने की सूचना है। घटना   जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया के…

0436db2297aa32b09b29c82a3784225f

 

जम्मू। रविवार को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से विस्फोट किये जाने की सूचना है। घटना   जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया के पास हुई। विस्फोट में एयरफोर्स के 2 जवानों को हल्की चोटें आई हैं। घटना रात लगभग 1:45 बजे की है। 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में यहां 5 मिनट के अंतराल पर दो ब्लास्ट हुए। पहला ब्लास्ट परिसर की बिल्डिंग की छत पर और दूसरा नीचे हुआ।  सूत्रों के मुताबिक विस्फोट करने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। आशंका है विस्फोट वाले इलाके में खड़े एयरक्राफ्ट को निशाना बनाया गया था। अभी हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। 

Bageshwar Breaking – अल्मोड़ा का युवक शराब तस्करी में गिरफ्तार

Government jobs- सरकारी नौकरी तलाश रहें हैं तो यहां करें आवेदन

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से हुए धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी।  घटना स्थल के पास ही कैंपस में जम्मू का मुख्य एयरपोर्ट भी है। धमाके की सूचना के बाद वायुसेना, नौसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और तहकीकात शुरू कर दी है। भारतीय वायुसेना की एक हाईलेवल टीम को घटना की जांच सौंपी गयी है। 

 भारतीय वायु सेना के अनुसार रविवार को दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली । एक विस्फोट से इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा है जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ है। वायुसेना के मुताबिक किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दो लोगो को मामूली चोट आयी है।

वित्त मंत्रालय को करना पड़ा अफवाह का खंडन