Dr. Reddy’s को नहीं मिली Sputnik light के phase-3 ट्रायल की मंजूरी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार तेजी कोविड टीकाकण अभियान चला रही है, लेकिन एक बार फिर वैक्सीन की किल्लत टीकाकरण…

f4006f68d6c0d3954e69b139ff646c06

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार तेजी कोविड टीकाकण अभियान चला रही है, लेकिन एक बार फिर वैक्सीन की किल्लत टीकाकरण गति धीमी करती नजर आ रही है। टीकों का स्टॉक कम होने के कारण दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में वैक्सीनेशन रोकना पड़ रहा है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है।

ऐसे में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 48,786 नए मामले सामने आए और 1005 मरीजों की जान चली गई है। बुधवार की अपेक्षा आज संक्रमण के मामले और कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। भारतीय दवा नियामक संस्था ने Dr. Reddy’s को भारत में स्पुतनिक लाइट (Sputnik Light) के तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। सूत्रों से यह जानकारी मिली।