क्या बदल गई PPF-सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर?

नई दिल्ली: PPF, सुकन्या समृद्धि और डाकघर योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती नहीं हुई है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। छोटी बचत योजनाओं…

be5a1272962d3ba08399dea65b3bf455

नई दिल्ली: PPF, सुकन्या समृद्धि और डाकघर योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती नहीं हुई है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को तिमाही आधार पर संशोधित किया जाता है। इस संदर्भ में सरकार ने कहा कि विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दरें एक जुलाई से सितंबर 2021 तक लागू रहेंगी। 

सरकार सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) सहित कई छोटी बचत योजनाएं प्रदान करती है। छोटी बचत योजनाओं में से लोकप्रिय सुकन्या समृद्धि योजना सबसे अधिक ब्याज दर प्रदान करती है। आइए जानते हैं विभिन्न योजनाओं में निवेशकों को कितना ब्याज मिलेगा।

कुछ योजनाओं में सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। इतनी है ब्याज दर-
सेविंग डिपॉजिट पर चार फीसदी ब्याज
एक साल की टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी ब्याज
दो साल की टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी ब्याज
तीन साल की टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी ब्याज
पांच साल की टाइम डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी ब्याज
पांच साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर 5.8 फीसदी ब्याज
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 7.4 फीसदी ब्याज
मासिक इनकम खाता पर 6.6 फीसदी ब्याज
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर 7.1 फीसदी ब्याज
किसान विकास पत्र पर 6.9 फीसदी ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज

छोटी बचत योजनाएं डाकघर, राष्ट्रीयकृत बैंकों और कुछ बड़े निजी ऋणदाताओं द्वारा संचालित की जाती हैं। इनमें से कुछ उपकरण जैसे पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट केवल पोस्ट ऑफिस द्वारा ही दिए जाते हैं। आप इन योजनाओं में पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा में जाकर निवेश कर सकते हैं। कई बैंकों ने प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है, विशेष रूप से पीपीएफ योजना, जिसमें नेट बैंकिंग के माध्यम से निवेश किया जा सकता है। याद रखें कि आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा सरकार के पास जाता है।