ब्रेकिंग — उत्तराखण्ड में डेल्टा प्लस वैरियंट की एंट्री, ऊधम सिंह नगर का है मामला

   उत्तराखण्ड में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट की एंट्री हो गयी है। उत्तराखण्ड में पहला केस ऊधम सिंह नगर का बताया जा रहा है। युवक…

052c0dfec66da52637f9acffe33862bc
 

 उत्तराखण्ड में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट की एंट्री हो गयी है। उत्तराखण्ड में पहला केस ऊधम सिंह नगर का बताया जा रहा है। युवक का परिवार लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के आवासीय परिसर में रहता है। युवक की मां अस्पताल में नर्स है। मूल रूप से यूपी के बलिया के रहने वाले युवके पिता गांव में खेती करते है और वह बीटेक का छात्र है। दिनेशपुर में बुखसौरा कालीनगर में उनका मकान है जिसमें उसकी दादी  रहती हैं। परिजनों के मुताबिक, युवक लखनऊ से बीते 29 अप्रैल को दिनेशपुर आया था और यहां अपने चाचा-चाची के घर आने के बाद अपनी दादी के घर चला गया। 

भुवन जोशी हत्याकांड, 4 अभियुक्तों की जमानत याचिका हुई खारिज

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों में से 5 प्रतिशत सैंपल जीनोम सि​क्वेंसिंग के लिये भेजे जाते है। और इन्ही में से एक सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। ऊधम सिंह नगर जिले में राज्य का पहला डेल्टा वेरिएंट केस आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है और आनन फानन में 25 लोगों के सैंपल जांच के​ लिये भेजे गये है। 

उत्तराखण्ड- कॉमरेड स्टेन स्वामी (Stan Swami) के निधन को बताया संस्थागत हत्या, शोकसभा का आयोजन

लखनऊ में रहने वाला युवक 29 अप्रैल को दिनेशपुर आया था। विगत 20 मई को इस युवक को बुखार आया और कोरोना जांच में उक्त युवक की रिपोर्ट 24 मई को कोरोना पॉजिटिव आयी थी। और रैंडम जांच के लिये भेजे गये सैंपल में युवक में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई। 
यह जानकारी बीते दिवस मंगलवार को देहरादून से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के स्वास्थ्य विभाग को दी गयी। इसके बाद आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम दिनेशपुर पहुंची और युवक के चाचा और उनके परिवार के सदस्यों सहित संभावित संपर्क में आये लोगों सहित 25 लोगों के सैंपल लिये। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इसके बाद युवक के दादी के घर में सैंपल लिये जा रहे है। 
युवक को 20 मई को बुखार आया था और 24 मई को उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद 24 मई को उसको दादी के घर में आइसोलेट किया गया था। वह 9 जून को अपने घर लखनऊ वापस लौट चुका है।