लाइन हाजिर इंस्पेक्टर की विदाई में डांस करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, 15 सस्पेंड

डेस्क, 10 जुलाई 2021 लाइन हाजिर इंस्पेक्टर की विदाई में थिरकना व जयकारे लगाना कुछ पुलिसकर्मियों को काफी महंगा पड़ गया। एसपी ने इंस्पेक्टर समेत…

16add672e56e5c6ee8a7017db9d85b62

डेस्क, 10 जुलाई 2021
लाइन हाजिर इंस्पेक्टर की विदाई में थिरकना व जयकारे लगाना कुछ पुलिसकर्मियों को काफी महंगा पड़ गया। एसपी ने इंस्पेक्टर समेत 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ गौर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।  

 

मामला उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले का है। दरअसल, बीते गुरुवार को ब्लाक प्रमुख पद प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान गौर थाने में जमकर हंगामा हुआ था। पुलिस की मौजूदगी में कई बार मारपीट हुई। कुछ लोग ब्लॉक का गेट धकेलकर ब्लॉक के अंदर घुस गए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। गुरुवार की देर शाम एसपी आशीष श्रीवास्तव ने शांति व्यवस्था कायम न रख पाने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। 
 

बीते शुक्रवार को स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों द्वारा लाइन हाजिर इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर को विदाई दी गई। इस दौरान बैंड बाजा की धुन पर  कई पुलिसकर्मी भी खूब थिरके। पुलिसकर्मियों का यह डांस सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। जिसके बाद लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल के नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस विभाग को आड़े हाथ लिया। 
 

बाद में यह मामला आईजी व एसपी तक जा पहुंचा। आईजी अनिल कुमार राय ने कहा कि इस तरह की गतिविधि पुलिस नियमों के हिसाब से अनुचित और आपत्तिजनक है। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह समेत 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। 
 

निलंबित होने वालों में इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह के अलावा एसआई भीम सिंह, एसआई रिजवान अली, अजय सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्‍टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल ऋषिकेश सिंह, यशवंत यादव, रिक्रूट कांस्टेबल शुभम मिश्र, ऋषभ कुमार, सौरभ सिंह, सतीश यादव, कीर्ति सिंह, ज्योति सिंह और कम्प्यूटर ऑपरेटर आशुतोष धर द्विवेदी शामिल है। 
 

वही, कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर सभी के खिलाफ थाना गौर में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की प्रारंभिक जांच सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि कुछ और पुलिस​कर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।