मुंबई। साल 1993 में रिलीज हुई गोविंदा और चंकी पांडे की फिल्म ‘आंखें’ तो आप सबको याद होगी। इस फिल्म में गोविंदा डबल रोल में नजर आए थे, तो वही चंकी पांडे ने भी फिल्म से सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म में कादर खान ने गोविंदा और चंकी पांडे के पिता की भूमिका अदा की थी। इस फिल्म में एक ऐसी अभिनेत्री थी जिन्होंने अपनी चेहरे की मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था। इस अभिनेत्री का नाम है रितु शिवपुरी। 28 साल के बाद भी रितु बहुत ही खूबसूरत हैं चलिए जानते हैं आज कल ये अभिनत्री अपनी जिंदगी में क्या कर रही हैं।
‘आंखें’ से 1993 में फिल्म जगत में कदम रखने वाली रितु ने अपने करियर में बहुत अधिक फिल्में नहीं की हैं। बॉक्स-ऑफिस पर उनकी बहुत ही कम फिल्में कमाल कर पाईं। साल 2006 में उन्होंने आखिरी बार फिल्म ‘इक जिंद इक जान’ में काम किया था और उसके बाद से ही वो बड़े परदे से गायब हैं। फिल्मी परदे से दूर होने के बाद रितु ने बतौर ज्वैलरी डिजाइनर अपना एक नया सफर शुरू किया।
लंबे समय से फिल्मी परदे से गायब रहीं रितु ने साल 2016 में शो ’24’ के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। टेलीविजन पर भी दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया। रितु इस प्यार को क्या नाम दूं, नजर, विष और करणजीत कौर – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियॉन में नजर आईं थी। हालांकि 2019 के बाद इस अभिनेत्री ने टेलीविजन पर भी कोई शो नहीं किया।
अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली रितु 46 साल की उम्र में भी बहुत ही खूबसूरत हैं। बीतते सालों के साथ वो और भी अधिक खूबसूरत होती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर जब भी ये अभिनेत्री कोई तस्वीर पोस्ट करती हैं तो प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थकते। हाल ही में रितु ने गोल्डन ड्रेस पहने एक तस्वीर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की थी, इस तस्वीर को देखने के बाद लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मेरी बचपन की क्रश’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘स्टनिंग ब्यूटी।’
रितु ने अपने अब तक के करियर में सिर्फ 16 फिल्में की। इन फिल्मों में आंखें, हद कर दी आपने, भाई-भाई, काला साम्राज्य, लज्जा जैसी फिल्में शामिल है। अपनी पहली फिल्म ‘आंखें’ से इस अभिनेत्री को जितना दर्शकों का प्यार मिला उसे देखने के बाद हर किसी को यही लगा था कि फिल्मों में रितु का ‘भविष्य बहुत अच्छा है। लेकिन हर बीतते साल के बाद ये अभिनेत्री परदे से दूर होती गई और साल 2006 में बिलकुल ही फिल्मों से गायब हो गईं। हालांकि एक लंबे समय के बाद उन्होंने टेलीविजन पर वापसी की पर वहां भी करियर कुछ अधिक कमाल नहीं दिखा पाया।
रितु शिवपुरी के चेहरे की मासूमियत और उनकी खूबसूरती ने हर किसी का दिल जीत लिया था। ‘आंखें’ में गोविंदा के साथ रितु को पसंद तो किया गया था। लेकिन उनका गाना लाल दुपट्टे वाली बहुत ही लोकप्रिय हुआ। इस गाने को आज भी जब लोग याद करते हैं तो गोविंदा से अधिक लोगों की जुबां पर रितु शिवपुरी का नाम आता है। आंखें का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। 46 साल की उम्र में भी कैसे खूबसूरत दिखना है, ये अभिनेत्री इसकी एक बहुत बड़ी मिसाल हैं।

