युवा कांग्रेस कोरोना से मरने वालों की अस्थियों का हरिद्वार में करेगी विसर्जन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

f0148bccb3f1434cd78b6f6a426836cd


 नई दिल्ली. देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने अब इस अभियान को पूरी तरह से अपने हाथ में ले लिया है। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसके मुताबिक अब राज्य को वैक्सीन भी केंद्र सरकार देगी और वो भी मुफ्त। वहीं 21 जून से 18+ लोगों को फिर से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सवाल किया है कि 21 जून के बाद वैक्सीन कैसे मिलेगी, क्योंकि वैक्सीन की भारी कमी है। उधर, झारखंड सरकार ने कोरोना के चलते राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।
कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके संगठन के कार्यकर्ता शुक्रवार को 500 ऐसे लोगों की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित करेंगे जिनकी कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मौत हो गई थी। श्रीनिवास के अनुसार, युवा कांग्रेस ने दिल्ली के निगम बोध घाट से 500 पीड़ितों की अस्थियां एकत्र की हैं। पिछले कुछ हफ्तों में इनका अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन उनकी अस्थियां परिवार की तरफ से कोई नहीं लेकर गया।

new-modern