देहरादून। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आगामी 15 जून 2021 को आयोजित कराई जाने वाली स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा (Staff Nurse Recruitment) तीसरी बार स्थगित कर दी गई है। परिषद ने इसके आदेश कर दिए हैं।
बताते चलें कि इससे पहले अप्रैल व मई 2021 में यह परीक्षा स्थगित हो चुकी है। परिषद के सचिव की ओर से जारी सूचना के कारण अपरिहार्य कारणों के चलते लिखित परीक्षा स्थगित की गई है। जल्द ही परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी। परिषद द्वारा जारी सूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।

