डीएफओ अल्मोड़ा(DFO Almora) महातिम ने कोर्ट मैरिज के माध्यम से दिया विवाह में सादगी अपनाने का संदेश

अल्मोड़ा, 14 जून 2021— शादी विवाह में जरूरत से अधिक तड़क भड़क और दिखावे की बड़ रही प्रवृत्ति के बीच अल्मोड़ा के आईएफएस अधिकारी (DFO…

0217a227fb55c221f6ae5c12d1e18687

अल्मोड़ा, 14 जून 2021— शादी विवाह में जरूरत से अधिक तड़क भड़क और दिखावे की बड़ रही प्रवृत्ति के बीच अल्मोड़ा के आईएफएस अधिकारी (DFO Almora)महातिम यादव ने विवाह में सादगी अपनाने का बड़ा संदेश दिया है। 

उन्होंने सोमवार 14 जून को अल्मोड़ा में डा. प्रियंका यादव के साथ कोर्ट मैरिज की। इस मौके पर उनके बड़े भाई मंगल यादव सहित कुछ गिने चुने मित्र रहे। यादव अल्मोड़ा वन प्रभाग में डीएफओ(DFO Almora) के पद पर कार्यरत हैं।

DFO Almora

कोविड कर्फ्यू के दौरान सादगी से और कानूनी रूप से वैध विवाह कर उन्होंने यह संदेश देने का सफल प्रयास किया कि विवाह समारोह में जरूरत से अधिक दिखावे करने के बजाय सादगी से भी विवाह किया जा सकता है।

उनकी जीवन संगिनी डा. प्रियंका यादव जिला अस्पताल अल्मोड़ा में ईएमओ पद पर कार्यरत हैं। वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा अल्मोड़ा में कार्यरत अनेक अधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।