अल्मोड़ा, 14 जून 2021—नेशनल हार्ट इंस्टीटृयूट के सीईओ और प्रख्यात हार्ट सर्जन डा. ओपी यादव(dr.op yadawa) आगामी 17 व 18 जून को अल्मोड़ा के उत्तरायणा हॉस्पिटल पपरसैली कसारदेवी में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
इस अस्पताल में उक्त दोनों तिथियों को सुबह 10 बजे से 11 बजे के मध्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। ओपीडी में हृदय रोग से जुड़ी समस्याओं के अलावा पोस्ट कोविड लक्षणों वाले मरीज भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं।
इस संबंध में यदि आपको कोई अधिक जानकारी लेनी हो तो आप उत्तरायणा फेथ फांउडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल से 9810601252 पर संपर्क कर सकते हैं।

