अल्मोड़ा/रानीखेत, 14 जून 2021— विश्व रक्तदाता दिवस(world blood donor day) के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। अल्मोड़ा में जिला चिकित्सालय और रानीखेत में कालिका स्टेट में शिविर का आयोजन हुआ। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने स्वयं रक्तदान किया और महिलाओं द्वारा रक्त दान महिलाओं के रक्तदान में न्यून भागीदारी के मिथक को तोड़ा।
जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 5 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया,10 लोगों के नाम भविष्य में रक्त की आवश्यकता हेतु प्रतीक्षा में रखे गए।
रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा द्वारा आज के दिन रक्तदान करने वाले तथा लंबे समय से यथासमय रक्तदान के लिए तत्पर रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
जिला रक्तकोष अधिकारी डॉ आर.एस. शाही ने रक्तदाताओं को रक्त की उपादेयता और महत्व के संबंध में प्रशिक्षण और व्याख्यान दिया,उन्होंने थलीसीमिया,कैंसर एवं अनेक प्रकार की बीमारियों से रक्त के संबंध का विश्लेषण करते हुए रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अनेक कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया।
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन किशन गुरुरानी ने उन सभी रक्तदाताओं,गणमान्यों वकोरोना वॉरियर्स का हृदय से आभार जताया,जिन्होंने कोरोना के समय बड़ी तत्परता से अपनी सेवाएं दीं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष हेमलता भट्ट,प्रदेश प्रतिनिधि बी.एस. मनकोटी,कोषाध्यक्ष विनीत बिष्ट,स्वास्थ्य उपाध्यक्ष गिरीश मल्होत्रा,सदस्य मनोज सनवाल, सदस्य आशीष वर्मा,रेडक्रॉस प्रभारी मनी नमन तिवारी,यूथ उपाध्यक्ष ललित योगी,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी,कंचना तिवारी भावना तिवारी,दिवाकर, प्रकाश कपकोटी,मनोज धानिक आदि उपस्थित रहे।
इधर विश्व रक्तदाता दिवस(world blood donor day) के अवसर राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने कालिका स्टेट रानीखेत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें कुल 17 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया शिविर का आयोजन गोविंद सिंह मेहरा चिकित्सालय की संग्रहण शक्ति के आधार पर किया गया जिसमें राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा द्वारा स्वयं भी रक्तदान किया गया अन्य युवा साथियों में रविंद्र सिंह ,नीरज सिंह बिष्ट ,जितेश तिवारी, चंदन सिंह जलाल ,साईं प्रसाद महापात्रा, मोहित सिंह अधिकारी, ललित सिंह ,रोशन सिंह, भास्कर दोसाद, नवीन सिंह, शंकर अधिकारी ,नीरज अधिकारी, विक्रम अधिकारी ,सूरज सिंह अधिकारी अत्रि मिश्रा ,दीपक करगेती द्वारा रक्त दान किया गया ।
रक्तदाता दिवस (world blood donor day)का शुभारंभ करते हुए ज्योति शाह ने कहा कि कहा कि करोना महामारी के चलते जब लोगों को रक्तदान की भारी आवश्यकता है ऐसे विश्व रक्तदान दिवस के दिन यह शिविर लगाना लोगों को जागरूक करने के लिए भी अनिवार्य था और इस अवधारणा को भी तोड़ना था कि महिलाएं रक्तदान नहीं करती ,जो महिलाएं शारीरिक रूप से सक्षम है किसी भी प्रकार की जिन्हें बीमारी नहीं है वह भी रक्तदान शिविर में प्रतिभाग कर सकती हैं और युवाओं का तहे दिल से धन्यवाद किया जिन्होंने रक्तदान शिविर में प्रतिभाग कर जीवन की इस उत्कृष्ट कार्य में अपना योगदान सुनिश्चित किया। शिविर में गोविंद सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय से चिकित्सा अधिकारी दीपक शर्मा, लैब टेक्नीशियन अजय मेहरा, कमल और कमल सिंह मेहरा उपस्थित रहे।

