अल्मोड़ा, 19 जून 2021- महिला अस्पताल में आज एक युवक ने नशे की हालत (state of intoxication)में जम कर उत्पात मचाया।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पत्नी बीमारी के चलते इसी अस्पताल में भर्ती थी। वहां नशे में चूर (state of intoxication)आरोपित युवक हेम चन्द्र ने गाली गलौज व अभद्रता शुरू कर दी।
वह डाक्टरों के केबिन के बाहर दरवाजे पर अड़ गया और वहीं बैठ कर गालियां देने लगा।
अस्पताल के चिकित्साकर्मियों का कहना है कि उसने कर्मचारियों का अंदर बाहर जाना बंद कर दिया और मेडिकल टीम को कमरे में नजरबंद कर दिया उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया। साथ ही युवक पर वार्ड ब्वाय को थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया है।
चिकित्सालय की डा. उषा खाती ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

