उत्तराखंड Corona Update- आज 136 नए केस, 4 की मौत

देहरादून। 20 जून 2021- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। आज प्रदेश में 136 नए केस सामने आए जबकि 4…

185d6825f8dd9193d69562c2a817e4b5

देहरादून। 20 जून 2021- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। आज प्रदेश में 136 नए केस सामने आए जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। आज 206 लोग संक्रमण से स्वास्थ्य भी हुए हैं। 

वर्तमान तक राज्य में 338644 लोगों मेंं कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया जिसमें से 322681 स्वास्थ्य हो चुके हैं और 7035 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 3136 एक्टिव केस हैं।

आज अल्मोड़ा में 05, बागेश्वर में 0, चमोली में 01, चंपावत में 05, देहरादून में 53, हरिद्वार में 09, नैनीताल में 03, पौड़ी व पिथौरागढ़ में 4—4, रूद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 14, यूएस नगर में 11 व उत्तरकाशी में 22 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।