अल्मोड़ा, 21 जून 2021- विश्व योग दिवस(Yoga day) के उपलक्ष्य में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा में ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया। योग प्रशिक्षक यशपाल भट्ट द्वारा वर्चुअली प्रतिभागी छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी द्वारा छात्राओं को योग के लाभ से अवगत कराया गया उनके द्वारा कहा गया कि यदि दैनिक जीवन में प्रतिदिन योग किया जाए तो हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे हमारा शरीर निरोगी रहता है ।
अतः योग को अपने प्रतिदिन की दैनिक क्रिया में सम्मिलित किया जाना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता दीप चंद्र काण्डपाल, गिरीश पंत व अंजलि तिवारी आदि उपस्थित थे।

