अल्मोड़ा, 21 जून 2021- चौखुटिया के बसभीड़ा के छाना गांव में पति ने पत्नी को लोहे की रॉड मार कर मौत के घाट उतार दिया(murder)।
आरोपित पूर्व सैनिक बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना गत दिवस देर शाम की है।
गांव के लोगों ने बताया कि बसभीड़ा पोस्ट के पार छाना गांव निवासी पूर्व सैनिक प्रयाग सिंह बिष्ट (64) का अपनी पत्नी देवकी देवी (57) के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई उद्वेलित प्रयाग सिंह ने पास ही रखी लोहे की रॉड उठाकर पत्नी के सिर पर मार दी। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
इसे भी देखें
पुत्र की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली गई। आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार हत्या (murder)का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

