आफत की बारिश(rain)- अल्मोड़ा में आवासीय भवन की दिवार ढ़ही, भवन को खतरा

  अल्मोड़ा, 21 जून 2021- अल्मोड़ा में इस बीच हुई बारिश (rain)से विभिन्न स्थानों से नुकसान की सूचनाएं आ रही हैं। सोमेश्वर तहसील के भ्यौगाड़…

e975e2a2633c8a587b11fe1319002d00
 

अल्मोड़ा, 21 जून 2021- अल्मोड़ा में इस बीच हुई बारिश (rain)से विभिन्न स्थानों से नुकसान की सूचनाएं आ रही हैं।

सोमेश्वर तहसील के भ्यौगाड़ में रविवार को गिरीश सिंह के आवासीय भवन की एक दीवार भर-भराकर गिर गई। परिवार के लोग सकुशल बच गए।
उन्होंने प्रशासन से घर की मरम्मत के लिए समुचित सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।