shishu-mandir

उत्तराखंड का Corona Update- आज मिले 89 नए केस

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

देहरादून। 06 जुलाई 2021- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। आज प्रदेश में 89 नए केस सामने आए जबकि 3 की मौत हुई है। आज 101 लोग संक्रमण से स्वास्थ्य भी हुए हैं। 

saraswati-bal-vidya-niketan

वर्तमान तक राज्य में 340882 लोगों मेंं कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया हैं जिसमें से 326043 स्वास्थ्य हो चुके हैं और 7338 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 1538 एक्टिव केस हैं।

आज अल्मोडा में 5, बागेश्वर में 1,  चंपावत में 6, देहरादून में 20, हरिद्वार में 15, नैनीताल में 14, पौड़ी गढ़वाल में 01, पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल 6, उधम सिंह नगर में 3, उत्तरकाशी में 9 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।