बड़ी खबर- प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में भी नियुक्त होंगे अतिथि शिक्षक

देहरादून। जल्द ही उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों में भी अतिथि शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विभागीय अधिकारियों को इससे संबंधित प्रस्ताव…

2c2fb93df347d8712bd6f084597cfab7

देहरादून। जल्द ही उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों में भी अतिथि शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विभागीय अधिकारियों को इससे संबंधित प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया है। सरकार के इस कदम से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों को रोजगार मिल पाएंगे।

जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में न्यायालय में वाद की वजह से देरी हो रही है इसे देखते हुए प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती की कार्यवाही की जा सकती है।

बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में अतिथि शिक्षकों का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया है। अतिथि शिक्षकों के रूप में राज्य भर में लगभग 4000 शिक्षक कार्यरत हैं।

बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया और प्राथमिक स्कूलों में भी अतिथि शिक्षकों को भर्ती किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।