शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलनरत राज्य आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज करना ग़लत- उक्रांद

अल्मोड़ा। 18 जुलाई 2021-  उत्तराखण्ड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी व जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने देहरादून मे अपनी मांगो के लिए शांतिपूर्ण तरीके…

5d664e121c0e18326dc79cf1ddb1df9f

अल्मोड़ा। 18 जुलाई 2021-  उत्तराखण्ड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी व जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने देहरादून मे अपनी मांगो के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन कर रहे राज्य आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किये जाने की घोर निन्दा करते हुए कहा है कि इससे ज्यादा भीड़ तो भाजपा नेताओ के कार्यक्रमो मे जुट रही है लेकिन उन पर महामारी एक्ट मे कोई मुकदमा दर्ज नही हो रहा है।

उक्रांद नेताओ ने सरकार द्वारा पुलिस के दूरुपयोग का सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार पुलिस का इस्तेमाल अपने विरोधियो व अपनी मांगो के लिए आन्दोलन करने वाले निरीह लोगो पर कर रही है जबकि पुलिस का इस्तेमाल राज्य मे कानून व्यवस्था स्थापित करने तथा अवैधानिक कार्यो को रोकने के लिए किया जाना चाहिए। कहा कि सरकार पुलिस का उपयोग आंदोलनों को कुचलने तथा अपने नेताओ की सुरक्षा मे कर राज्य की पुलिस को कर्तव्य विमुख कर रही है जिससे राज्य मे आये दिन आपराधिक घटनाये बढ़ती जा रही है।

उक्रांद नेताओ ने पुलिस का दुरूपयोग रोके जाने के साथ साथ अपनी मांगो के लिए आन्दोलनरत सभी आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमो को वापस लिए जाने की मांग की है।