उत्तराखण्ड ब्रेकिंग – स्पा सेंटरों में पुलिस का छापा, मिली अनियमिततायें

देहरादून में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाही करते हुए स्पा सेंटरों में छापे मारे। इस दौरान पुलिस को कई स्पा सेंटरों में अनियमितता मिली। पुलिस ने…

देहरादून में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाही करते हुए स्पा सेंटरों में छापे मारे। इस दौरान पुलिस को कई स्पा सेंटरों में अनियमितता मिली। पुलिस ने तीन लोगो को चालान भी किया है। 

दरअसल पुलिस को स्पा सेंटरों के बारे में ​कई समय से शिकायते मिल रही थी। मंगलवार को एंटी ह्यूमन टैफिकिंग युनिट और कैंट थाना की पुलिस ने मिलकर कई स्पा सेंटरों में चैकिंग की तो कई चौकाने वाली जानकारियां सामने आई। पुलिस को चैकिंग के दौरान मंत्रा स्पा, डिलाइट स्पा और रोशनी स्पा में काफी अनियमितताएं देखने को मिली। तीनों स्पा सेंटरो का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। 

पुलिस की जांच में पता चला कि इन तीन स्पा सेंटरों में काम करने वाली महिला व पुरुष कर्मियों का सत्यापन नही हु था। पुलिस की जांच में मंत्रा स्पा में लाइसेंस में वर्णित कर्मचारियों की संख्या के अनुरूप कर्मचारी नहीं रखे जाने काम मामला सामने आया और इस स्पा में लेबर डिपार्टमेंट से जारी लाइसेंस की शर्तो के उल्लंघन की बात सामने आई है। पुलिस स्पा के लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग से बात कर रही है।
पुलिस टीम में  एसआई मोहन सिंह, एसआई अनीता नेगी सहित कैंट थाना के चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी और पुलिस बल शामिल रहा।