अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की नगर इकाई की बैठक आज यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। नगर इकाई ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में संपत्ति खरीदने की सीमा तय होनी चाहिए। इस दौरान नगर क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों एवं पब्लिक नलों पर हो चुके कब्जों पर चिंता व्यक्त की। साथ ही बैठक में तय किया गया कि नगर इकाई नगर में बढ़ती नशाखोरी के ख़िलाफ़ भी आंदोलन शुरू करेगी।
नगर अध्यक्ष हीरा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा नगर में भू माफियाओं का गिरोह सक्रिय है जो यहां की सारी जमीनों, संपत्तियों पर कब्जे का अभियान चला रहा है जबकि गरीबों, आम लोगों के पास आवास की गंभीर समस्या पैदा हो रही है। वक्ताओं ने कहा कि नगर में तमाम क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे, अवैध शराब व ड्रग्स का धंधा चल रहा है जिसमें युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है महिलाओं का जीना दूभर हो गया है।
राजपुरा वार्ड में पार्टी की जनसमस्याओं पर जनसंवाद बैठक की चर्चा करते हुए पार्टी ने कहा कि इस वार्ड में सारे सार्वजनिक शौचालयों पब्लिक नलों को बंद कर दिया गया है इन जमीनों पर प्रभावशाली लोगों ने कब्ज़ा कर लिया है जिसकी इकाई जांच कर कार्रवाई करने की मांग करती है।
नगर इकाई ने कहा कि अल्मोड़ा नगर में जिन गांवों को शामिल किया गया उनकी स्थितियां अच्छी नहीं है। पार्टी इन सभी क्षेत्रों में जन संवाद आयोजित कर जनता को एकजुट करेगी।
बैठक का संचालन पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता मेहरा ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष वसीम अहमद, अनीता बजाज, लीला आर्या, शीला देवी, गोपाल राम, राजू गिरी, किरन आर्या, योगेश सिंह बिष्ट, मीना देवी, भारती पांडे आदि मौजूद थे।

