Almora- सल्ट में भारी बारिश, मलबा आने से कई घंटे बाधित रहा यातायात

सल्ट (अल्मोड़ा)। विकासखंड सल्ट के मरचूला में बीते शुक्रवार को मेघ जमकर बरसे। इस दौरान कई मार्गों पर मलबा और बोल्डर आने के कारण आवाजाही…

99a0510ac18d54f290a26f209a6cc4cc

सल्ट (अल्मोड़ा)। विकासखंड सल्ट के मरचूला में बीते शुक्रवार को मेघ जमकर बरसे। इस दौरान कई मार्गों पर मलबा और बोल्डर आने के कारण आवाजाही पूरी तरह बंद रही। जिस कारण कई वाहन व या​त्री रात को जगह-जगह जाम में फंसे रहे। इस दौरान कई घंटे कुमाऊं व गढ़वाल का संपर्क भी कटा रहा। 

salt

मरचूला क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम शुरू हुई बारिश रात भर जारी रही। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए। भूस्खलन के चलते चिम्टाखाल-भौनखाल मोटरमार्ग में कई जगह मलबा आ पड़ा। जिससे रातभर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। दोनों ओर से कई वाहन जाम में फंसे रहे। वही, भतरौंजखान-रामनगर मोटरमार्ग में भी मलबा आने से कई घंटे यातायात बाधित रहा। तेज बारिश के बाद नदी नाले उफान में आने से आस पास स्थित कई आवासीय भवनों में भी मलबा घुस गया।   
 

 मार्ग बंद होने की सूचना के बाद प्रशासन और आपदा की टीम ने शनिवार की सुबह बंद पड़े मार्ग से मलबे को हटाने का काम शुरू किया। शनिवार को दिन भर जेसीबी मशीनें इस मार्ग पर आए मलबे को हटाने के प्रयास में जुटी रही। देर शाम करीब 22 घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल इस मार्ग को यातायात के लिए खोला जा सका। जिसके बाद अब लोगों ने राहत की सांस ली।