अल्मोड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई महिलाओं व युवाओं ने रक्तदान किया।
जिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव गीता मेहरा के नेतृत्व में आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस दौरान पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रांतिकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है। ऐसे मौकों पर इस तरह की पहल बहुत जरूरी है।
रक्तदान शिविर में चंद्रा पांडे, दीपा भंडारी, माया बिष्ट, संजना नगरकोटी, अभिनव मेहरा, दीपक चुफाल रक्षित वर्मा, राहुल शाह समेत कई युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान किया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, गीता पांडे, सुधा पंत, गीता आर्या, अंजू पांडे, गंगा बिष्ट, पदमा गैड़ा समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

