Uttarakhand: बीजेपी मुख्यालय के समीप किसने लगाए पोस्टर, भाजपा भी हैरान

  देहरादून, 14 अगस्त 2021- उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। जब तक लोगों…

ad8be03ca8a04ee7720bbf753463b5b7
 

देहरादून, 14 अगस्त 2021- उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

जब तक लोगों के बीच सवालों की झड़ी लगनी शुरू होती यह पोस्टर हटा दिया गया।

 लेकिन  सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में तब तक बहुत देर हो गयी थी ।

जानकारी के अनुसार  भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के बाहर 100 यूनिट फ्री बिजली देने वाले इस पोस्टर को लेकर सभी चौंक गए। पदाधिकारियों ने इसे शरारती तत्वों का कार्य बताया है । लेकिन कहा गया है कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी।