रानीखेत- स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

रानीखेत। आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने  रानीखेत की नगर पालिका चिलियानौला में विभिन्न सहकारिता समूहों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। ज्योति साह ने समूहों के अनुरोध और क्षेत्रीय कृषकों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों यथा- बाल विकास , कृर्षि विभाग, उद्यान विभाग और पशु पालन विभाग के अधिकारियों को भी कार्यक्रम में बुलवाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवायी।

सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत ज्योति साह द्वारा ग्रामसभा फलद्वाणी की दीपा, ग्रामसभा पपलयना की कंचन पांडे, ग्रामसभा डोबाखेत की पुष्पा बिष्ट और मीरा जलाल को महालक्ष्मी किट प्रदान किये। ज्योति द्वारा समूह द्वारा बनाये गए उत्पादों जैसे- हैंड सेनिटाइजर, और फिनायल के लिए समूह सदस्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

ज्योति साह मिश्रा ने आजादी के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सभी महिलाओं को जागरूक होकर अपने आप को सशक्त करना होगा,अन्यथा हमारे सेनानियों के सपने अधूरे रह जायेंगे। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के सभासद नवल पांडे ,सभासद मदन क्वार्बी,प्रशासनिक अधिकारी हैड़ाखान ट्रस्ट दीपक रावत ,सहकारिता समूह की अध्यक्ष कविता क्वार्बी ,नीमा मेहरा ,नीम बिष्ट,प्रकाश क्वार्बी ,निधि भगत सहित बाल विकास विभाग से हेमा त्रिपाठी ,कृर्षि विभाग से प्रियंका कबडवाल,उद्यान विभाग भुपाल  सिंह अधिकारी समेत सभी महिला ग्रामीण उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भावना देवी द्वारा और कार्यक्रम का संचालन सहकारिता समूह के समन्वयक जीवन चन्द्र डॉर्बी और प्रीति पन्त द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।