अल्मोड़ा की मेधावी छात्रा भावना को इंडियन आँयल कारपोरेशन ने किया सम्मानित

  अल्मोड़ा, 15 अगस्त 2021-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंडियन ऑयल की ओर से अल्मोड़ा की पोखरखाली निवासी मेधावी छात्रा भावना तिवारी को सम्मानित किया।…

23d1ace8bc65b7047b25420e719f87e4
 

अल्मोड़ा, 15 अगस्त 2021-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंडियन ऑयल की ओर से अल्मोड़ा की पोखरखाली निवासी मेधावी छात्रा भावना तिवारी को सम्मानित किया।

भावना ने 10वीं की परीक्षा में 2020 में 95.40 प्रतिशत  अंक प्राप्त किए थे।

इंडियन आँयल कारपोरेशन भारतवर्ष के सभी राज्यों में राज्य और केंद्रीय शैक्षणिक बोर्ड 2020/21में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा  में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 75  छात्राओं को 10,000  रुपये की एकमुश्त शैक्षिक छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं। 


 जिसके तहत इंडियन ऑयल द्वारा अल्मोड़ा की इस छात्रा को चौघानपाटा इंडेन गैस एजेंसी कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस मौके पर लेखाकार विशाल साह, हंसा दत्त भट्ट ने भावना को प्रसश्ति पत्र, 10 हजार रुपए का चैक प्रदान किया।
इधर एजेंसी के  प्रबंधक भरत सिंह खाती ने भी भावना को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें