shishu-mandir

आशा वर्कर्स को मिले स्थाई रोजगार,सम्मानजनक मानदेय,नैनीताल में सीएम को भेजा गया ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

नैनीताल, 17 अगस्त 2021— आशा वर्कर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलित आशा वर्कर्स ने नैनीताल में सीएम को अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन भेजा है।

saraswati-bal-vidya-niketan

आशा वर्कर्स ने जिलाधिकारी कार्यालय में माध्यम से सीएम, स्वास्थ्य मंत्री और जिलाधिकारी के अलावा सीएमओ नैनीताल के माध्यम से भी अपना ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि 2010 से आशा वर्कर्स एनएचएम के तहत ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य कर रही हैं। दुरह भौगौलिक स्थिति वाले उत्तराखंड में इनकी सेवा संस्थागत प्रसव और सुरक्षित प्रसव की सरकार की मंशा को सफलता तक पहुंचा रही है।

अब पूर्वी पाकिस्तानी नही कहलाये जायेगें बंगाली विस्थापित,​कैबिनेट ने लिया निर्णय

 लेकिन आशा वर्कर्स और आशा फैसिलेटर्स का मानदेय अभी भी मामूली और नौकरी अनिश्चित और एक प्रकार से अस्थाई है। सभी ने उन्हें माह में 20 के स्थान पर 30 दिन की स्थाई ड्यूटी दिए जाने। विजिट मानदेय को बढ़ाने और सम्मानजनक मानदेय दिए जाने की मांग की।

अब जागेश्वर के विधायक कुंजवाल ने किया कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या पर पलटवार, कही यह बात

कहा कि 9 अगस्त से आशा वर्कर्स लगातार अपने मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं। लेकिन उनकी मांगों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है। ऐसे में यदि जल्द सकारात्मक निर्णय ​नहीं लिया गया तो वह भूख हड़ताल और आंदोलन को और तेज करने को विवश होंगी। 

ज्ञापन में जया भट्ट, खष्टी पांडे, भागीरथी तिवारी, ललिता कांडपाल, मीना कंडारी, गरिमा रैंकवाल आदि के हस्ताक्षर हैं। 

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें