देहरादून। राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स के हितों को लेकर धामी सरकार ने बड़ी घोषणा की है। सरकार ने महंगाई भत्ते में 11 फीसद की बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री धामी ने ये घोषणा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में की।
महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के बाद अब कर्मचारियों को 28 फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा। जो कि एक सितंबर से लागू होगा, जबकि जुलाई और अगस्त का एरियर मिलेगा। राज्य के 1 लाख 60 हजार से अधिक कर्मचारियों और 1.50 लाख पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा।

