चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चमोली मुख्य बाजार में एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड का रेसक्यू जारी है।
घटना आज दोपहर की है। बताया जा रहा है कि मुख्य बाजार में एक स्वीट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग होटल तक जा पहुंची। खबर है कि बेकाबू आग ने अन्य कई दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया।

आग कैसे लगी फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई है।

