मनकोटी मेडिकेयर अल्मोड़ा में नि:शुल्क चिकित्सा​ शिविर 29 को

लिंक रोड टैक्सी स्टैन्ड के पास मनकोटी मेडिकेयर में 29 अगस्त रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में गुर्दा रोग एवं गुर्दा…

5d664e121c0e18326dc79cf1ddb1df9f

लिंक रोड टैक्सी स्टैन्ड के पास मनकोटी मेडिकेयर में 29 अगस्त रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में गुर्दा रोग एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ एच० एस० भण्डारी और वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद जोशी रोगियों को परामर्श देगें। 

अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नंबर 7037131913 और 9410741122 पर संपर्क किया जा सकता हैं।