गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर विवाद पैदा करने वालों को दिया करारा जबाब

नई दिल्ली, 27 अगस्त 2021—ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सोशली मीडिया पर उनके भाले को लेकर टिप्पणी के बाद विवाद पैदा करने वालों को…

63bc1d8997bca37af81e2f5fc8d2322c

नई दिल्ली, 27 अगस्त 2021—ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सोशली मीडिया पर उनके भाले को लेकर टिप्पणी के बाद विवाद पैदा करने वालों को अपने ट्वीट से करारा जबाब दिया है। उन्होंने इसे किसी भी प्रकार के गंदे एजेंटे का माध्यम नहीं बनाने को कहा।

गुरूवार को नीरज ने कहा कि कहा कि टोक्यो ओलंपिक के दौरान पाकिस्तान के अरशद नदीम के उनके भाले के इस्तेमाल को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी से हुए विवाद से वह दुखी हैं।
भारत को एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक पदक (टोक्यो में स्वर्ण पदक) दिलाने वाले सेना के 23 साल के भाला फेंक खिलाड़ी ने कहा कि किसी को उनके नाम का इस्तेमाल किसी विवाद को खड़ा करने में नहीं करना चाहिए।

see video here

ट्वीट में उन्होंने कहा है कि खेल हम सबको एकजुट होकर साथ रहना सिखाता है और कुछ भी टिप्पणी करने से पहले खेल के नियम जानना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि ‘मेरी हालिया टिप्पणी पर लोगों की कुछ प्रतिक्रियायें देखकर बहुत निराश हूं।’

ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा बीते कुछ दिनों से भाले की वजह से चर्चा में हैं। नीरज चोपड़ा के एक अख़बार को दिए इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा था।

इस इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा कहते हैं, ”मैं फ़ाइनल की शुरुआत से पहले अपना भाला खोज रहा था। लेकिन मिल नहीं रहा था. तभी मैंने देखा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम मेरे भाले के साथ घूम रहे हैं। मैंने अरशद से कहा कि भाई यह मेरा भाला है। मुझे दे दो ताकि मैं थ्रो कर सकूँ।” इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया में घेरने का प्रयास करना शुरू कर दिया है। इसके बाद नीरज ने ट्वीट के माध्यम से अपनी स्थिति तो साफ की ही ऐसे सभी लोगों को नसीहत भी दे डाली। 

Neeraj chopra

बताते चलें कि ओलंपिक में खासकर इस खेल में यह सारी प्रक्रिया नियमों के अनुसार ही है। खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों के भले आदि का इस्तेमाल अभ्यास आदि में करते ही हैं।