Almora Big Breaking::: केएमओयू बस दुर्घटनाग्रस्त (KMOU bus crashes)

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-ताकुला हाईवे में एक केएमओयू की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान बस में चालक समेत कुल 24 या​त्री सवार थे। जिसमें 8…

e45934e24863cdca8022b3c0e30050b3

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-ताकुला हाईवे में एक केएमओयू की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान बस में चालक समेत कुल 24 या​त्री सवार थे। जिसमें 8 लोगों को मामूली चोट आई है। 
 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज दोपहर करीब 12.20 बजे की है। हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जा रही केएमओयू बस संख्या- यूके 04पीके-0521 बसोली में महिन्द्रा क्लब रिसोर्ट से आगे उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार निकल पड़ी। 
 

सूचना के बाद ताकुला चौकी से पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाल 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र ताकुला पहुंचाया गया। 
 

ताकुला चौकी प्रभारी सुरेंद्र रिंग्वाल ने बताया कि बस में कुल 24 लोग सवार थे। जिसमें 8 लोगों को हल्की चोटें आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि बस का स्टेयरिंग फेल होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। 
 

एक बार फिर बड़ी अनहोनी होने से टल गई। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।