भारत में कोरोना के बढ़ते मामलो ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,759 नए केस दर्ज किये गये है। केरल और महाराष्ट्र से लगातार बढ़ते मामलों ने तीसरी लहर को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वही पिछले 24 घंटे में 31,374 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4654 नये केस दर्ज किये गये। वही पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,801 केस सामने आये है। पिछले 24 घंटों में केरल में 179 लोगों ने ,महाराष्ट्र में 170 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से जूझते हुए दम तोड़ा है।
पिछले 24 घंटों में 509 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ते हएु दम तोड़ दिया। वही देश भर में अभी तक 4 लाख 37 हजार 370 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके है। पिछले 24 घंटों में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई। इस दौरान कुल 1,03,35,290 वैक्सीन की डोज दी गई। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कुल 62.29 करोड़ टीके की खुराक लगाई जा चुकी है।
बीते कल पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 44,658 नये मामले सामने आये थे और आज इसी अवधि का यह आकंड़ा 46759 हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 पहुंच गई हैं। 3 करोड़ 18 लाख 52 हजार 802लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे चुके है, वही एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 59 हजार 775 है।
वीकली पॉजिटिविटी रेट पिछले 64 दिनों से तीन फीसदी से नीचे 2.19 प्रतिशत के स्तर पर बना हुआ है। दैनिक सक्रियता दर पिछले 33 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे 2.66 प्रतिशत पर है।

