अल्मोड़ा:: फोटो वॉक कार्यक्रम के तहत कैमरे की नजर से किया बाजार का दीदार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

691f6609bb2c66542d31b9bf7c2992dc

new-modern

अल्मोड़ा, 06 सितंबर 2021— उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा द्वारा 5 सितंबर को फोटो वॉक का आयोजन  किया गया। 

यह कार्यक्रम जो नंदादेवी मंदिर के प्रांगण से  प्रारंभ होकर पल्टन बाजार के निकट अलेक्जेंडर लाइन तक चला । 

संस्था के सचिव जयमित्र बिष्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर की बाजार  के विभिन्न छाया चित्र लिए गए जिसमे मुख्य रूप से  हाल ही भवनों में किए गए रंग रोगन  युवा छायाकारों की पहली पसंद बनी । इसके अलावा पुराने भवनों,झरोखों,गलियों एवम खिड़की दरवाजों की काष्ठ कला की नक्काशी को अपने अपने कैमरों में कैद किया । 

फोटोग्राफी के दौरान संस्था के सचिव जयमित्र बिष्ट, उपाध्यक्ष चेतन कपूर एवम मनमोहन चौधरी ने  बेहतर फोटो ग्राफी की तकनीक की जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम के समापन के समय प्रतिभागियों से सुझाव भी मांगे गए एवं प्रति माह के द्वितीय सप्ताह में होने वाली प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई ।  

फोटो वॉक में प्रथम मेसी, मोहित बिष्ट,  योगेश सती, देवाशीस गुप्ता, शरद मेनन,सौरव पांडे, इशू चौधरी,रोहित भट्ट,रमीज़ खान,गौरंगी कपूर,पूजा बिष्ट कपिल मेलहोत्रा वैभव जोशी आदि ने फोटो वॉक में प्रतिभाग किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ.महेंद्र सिंह मिराल ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया  ।