गर्व का पल – पौड़ी के संदीप बने भारतीय नौसेना(NEAVY) में चीफ ऑफ मैटेरियल, पढ़ें पूरी खबर

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

उत्तराखंड के वीर सपूतों ने हर क्षेत्र में ही देव भूमि और देश का नाम रोशन किया है, खासकर रक्षा क्षेत्र में उत्तराखंड के युवा बढ़-चढ़कर दे उसकी सेवा कर रहे हैं, एक बार फिर देव भूमि को गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आई है मूलतः उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के रहने वाले वॉइस एडमिरल संदीप नैथानी को भारतीय नौसेना (NEAVY) में चीफ ऑफ मैटेरियल की जिम्मेदारी दी गई है।

new-modern

बड़ी खबर :- कोरोना (Corona)से जान गवाने वाले शिक्षक कर्मचारियों के परिजनों को 30 लाख रुपए देगी यह राज्य सरकार, पढ़ें पूरी खबर

वॉइस एडमिरल संदीप नैथानी इससे पूर्व में युद्धपोत उत्पादन एवं अधिग्रहण नियंत्रक के पद पर सेवाएं दे रहे थे, भारतीय नौसेना के प्रमुख विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान आई एन एस वलसुरा की कमान भी नैथानी संभाल चुके हैं

इतिहास (HISTORY) के आईने मे 1 जून – उत्तरा न्यूज़

उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल एवं विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित भी किया जा चुका है, उनकी इस नियुक्ति पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने प्रसन्नता जाहिर की है।