shishu-mandir

ऑलवेदर रोड (allweather road) के लंबित मामलों का करें निस्तारण, मुख्य सचिव ने अफसरों को दिए निर्देश

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
omprakash file photo

देहरादून, 31 मई 2021- मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप से सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर उच्चाधिकारियों एवं सम्बन्धित जनपदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिए गए।

new-modern
gyan-vigyan

मुख्य सचिव ने चारधाम ऑलवेदर रोड के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम ऑलवेदर रोड की लगातार समीक्षा करते हुए लम्बित मामलों के निस्तारण का कार्य तेजी से किया जाए।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन परियोजना के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति के मामलों की अध्यतन स्थिति की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि क्षतिपूर्ति के सभी मामले निस्तारित कर लिए गए हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

मुख्य सचिव ने रेल विकास निगम हेतु सम्बन्धित जनपदों को सभी आवश्यक अनुमतियां शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली के जिलाधिकारी एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।