Corona update-— अल्मोड़ा में 3 ने तोड़ा दम, 88 नये केस

अल्मोड़ा, 30 मई 2021 अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे में 3 लोगों ने कोरोना (corona) वायरस संक्रमण से दम तोड़ दिया। जनपद में 133 लोग…

अल्मोड़ा, 30 मई 2021

अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे में 3 लोगों ने कोरोना (corona) वायरस संक्रमण से दम तोड़ दिया। जनपद में 133 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके है।

गैर मुस्लिम शरणार्थियों को CAA के बिना ही मिलेगी भारत की नागरिकता, गृह मंत्रालय ने मांगे आवेदन


जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नये मामले सामने आये। जनपद मे कोरेाना संक्रमितों की कुल संख्या 11205 पहुंच गई है।

अल्मोड़ा (Almora) में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का हुआ लोकार्पण, कोरोना से जंग में मिलेगी मदद


पिछले 24 घंटे में  कुल 88 नये कोरोना पॉजिटिव केस में से लोकल अल्मोड़ा से 16 , धौलादेवी ब्लाॅक से 30, लमगड़ा ब्लाॅक से 15, ताड़ीखेत ब्लाॅक से 7, हवालबाग ब्लाॅक से 8, द्वाराहाट ब्लाॅक से 5, सल्ट ब्लाॅक से 3, भैंसियाछाना ब्लाॅक से 2, चौखुटिया और ताकुला ब्लाॅक से 1-1 केस शामिल है।

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने वीडियो शेयर कर की आईएमए से यह मांग


अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11025 पहुंच गई है। इनमें से डिस्चार्ज/माइगेट केस की सख्या 10437 है। एक्टिव केस की संख्या 635 जबकि 133 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ के हैं।

शर्मनाक :- यहां कोरोना से हुई मौत तो पुलिस ने कूड़ा-गाड़ी में डाला शव, पढ़ें पूरी खबर