Corona Update – अल्मोड़ा से अच्छी खबर, 215 मरीज हुए डिस्चार्ज

अल्मोड़ा, 29 मई 2021 अल्मोड़ा जनपद में आज के दिन 215 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। जनपद में पिछले कुछ समय से…

अल्मोड़ा, 29 मई 2021


अल्मोड़ा जनपद में आज के दिन 215 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। जनपद में पिछले कुछ समय से संक्रमितों का ग्राफ तेजी से कम हो रहा है। बीते 24 घंटे में 90 नये केस सामने आये हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11117 प​हुंच गई है। वही एक्टिव केस कम होकर 740 रह गये है।


पिछले 24 घंटे में 92 नये केस में से अल्मोड़ा लोकल से 34, ताकुला ब्लाॅक में 16, लमगड़ा ब्लाॅक में 15, ताड़ीखेत ब्लाॅक में 3, हवालबाग ब्लाॅक में 11, द्वाराहाट ब्लाॅक में 9, चौखुटिया ब्लाॅक में 2 सैंपल शामिल है।


90 नये मामले आने के बाद अल्मोड़ा जनपद में संक्रमितों का कुल आकंड़ा 11117 पहुंच गया है। इनमें से 10247 डिस्चार्ज/माइग्रेट केस है। जनपद में 740 एक्टिव केस है। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 130 लोग दम तोड़ चुके है।

Corona update- अब इस दिन से यह राज्य शुरू कर रहा है अनलॉक की प्रक्रिया

Corona virus in india- घट रहा संक्रमितों का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में इतने नए केस

उत्तरा न्यूज के ताजा वीडियो समाचारों के लिए हमारे youtube चैनल के इस लिंक को क्लिक कर सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw