Almora- कांंग्रेस नगर अध्यक्ष ने कोरोनाकाल में महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग उठाई

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा (Almora) कांंग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कोरोनाकाल में भी लगातार बढ़ रही पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल की कीमतों पर गहरा…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा (Almora) कांंग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कोरोनाकाल में भी लगातार बढ़ रही पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल की कीमतों पर गहरा रोष व्यक्त किया। कहा कि लाकडाउन ने आम आदमी को आर्थिक रूप से तोड़कर रख दिया है। ऐसे में लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता की कमर टूट रही है।

Breaking- अब यलो फंगस (Yellow Fungus) का मामला आया सामने

कहा कि खाद्य तेल जैसे सरसों,रिफाइन्ड के मूल्यों में लगभग 50% तक की वृद्वि हो चुकी है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि इन विपरीत परिस्थितियों में जनता को राहत देते हुए महंगाई को नियंत्रण में लाए जिससे कि मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग को राहत मिल सके।

“हिटो पहाड़” (Hito Pahar)बैनर तले ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता व जरूरी सामग्री उपलब्ध करा रही युवाओं की टोली